~ ” नेटवर्क मार्केटिंग ” : भारतमे अभी तक लोग ये शब्द सुनके गुस्से हो जाते है। इस बिजनेस को भारतमे अंदाजीत 60% लोग समज ही नहीं पाए है। लेकिन अभी धीरे धीरे इसके बारे मे लोग जान रहे है ओर ये बिजनेस कर भी रहे है।
अभी फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (FICCI) की रिपोर्ट के अनुसार भारत इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस मे लंबी छलांग लगाने वाला है। भारत मे 2025 तक ये इंडस्ट्री 64000 करोड़ को पर करनेवाली है। भारत मे 2025 तक 2 करोड़ के आसपास डाइरेक्ट सेलर्स होंगे।
लेकिन हम सभी जानते है की इस बिजनेस को करना इतना आसान भी नहीं होता। इसमे निरंतर सीखना ओर सिखाना पड़ता है।
काफी लोग नेटवर्क मार्केटिंग मे असफल होजाते है इसका मुख्य कारण यही है की लोगों के पास सीखने केलिए कोई सोर्स या अच्छा सपोर्ट नहीं होता। एसे लोगों के लिए हम लेकर आए है नेटवर्क मार्केटिंग की टॉप 7 किताबे जो आपको 2024 मे सफल बनाएगी।
* आपको ये किताबे क्यों खरीदनी चाहिए ?
~ जब इस बिजनेस के बारे मे सीखने की बात आती है तो हम ऑनलाइन सोर्स ढूंढते है। लेकिन ऑनलाइन आपको काफी ऑप्शन मिलते है। जिसमे हम कभी कभी गलत किताबे, विडिओस आदि पसंद कर लेते है।
यहाँ हम आपको कई कारण बताएंगे जिससे आपको ये पता चल सके की आपको ये किताबे क्यों खरीदनी चाहिए।
- क्या सीखने को मिलता है : यह पुस्तक आपको अपने संभावित ग्राहक की आवश्यकता का पता लगाने में मदद करती है। सेल्स प्रेजेंटेशन करते समय बॉडी लैंग्वेज आपको रखनी चाहिए। इस पुस्तक में बहुत प्रभावी और लागू करने में आसान कदम दिए गए हैं।
- ग्राहकों की शंकाओं और शंकाओं को दूर करने का बहुत सुंदर तरीका सिखाती है ये किताबे ।
- नेटवर्क मार्केटिंग के व्यवसाय को बेहतर बनाने में मदद करता है
* क्या आप जल्दी मे है ?
~ अगर आप जल्दी मे है आपके पास पूरा आर्टिकल देखने का समय नहीं है तो ये किताब सबसे बेस्ट है आप चेकआउट कर सकते है !
________________________________
~ Network marketing books in Hindi pdf download : चलिए शरू करते है की कौन सी नेटवर्क मार्केटिंग की टॉप 7 किताबे जो हमको 2024 मे सफल बनाएगी।
1. Network Marketing in 60 Minutes (Hindi) :
~ ये पुस्तक नेटवर्क मार्केटिंग के 15 साल के अनुभव वाले लोकप्रिय लेखक दीपक बजाज ने लिखी है। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर् 60 सबसे महत्वपूर्ण बाते इसमे की है जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग मे सबसे आगे लेके जा सकती है।
ये पुस्तक सरल हिन्दी भाषा मे लिखी गई है। इसकी खास बात ये है की इस पुस्तक को आप किसी भी पेज से शुरू कर सकते है। आपको उसे पढ़ने मे बिल्कुल आपत्ति नहीं आएगी।
इस किताब को किसीभी उम्र का व्यक्ति पढ़ सकता है। अगर आप अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हो, आप नोकरी कर रहे हो या पढ़ाई कर रहे हो। कोई भी काम कर रहे हो आप इस किताब से सीखके आगे बढ़ सकते हो।
ओर इसकी सबसे अच्छी बात है की आप इसे सिर्फ 60 मिनट्स मे पूरी पढ़ सकते है।
_________________________________
2. Baniye Network Marketing Millionaire – Hindi :
~ ये किताब भी नेटवर्क मार्केटिंग के कोच दीपक बजाज ने ही लिखी है। नेटवर्क मार्केटिंग की टॉप हिन्दी किताबों मे ये सबसे अच्छी मानी जाने वाली किताब है।
इस किताब मे दीपक बजाज ने अपने अनुभवो पर आधारित काफी अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग के सिध्धांत बताए है। इसके अलावा इसमे सफलता की प्रक्रिया, एक सफल नेटवर्क मार्केटर मे कोनसे गुण होने चाहिए, उनकी कई ट्रिक जिससे वो नेटवर्क मार्केटिंग करते है उसके बारेमे बताया है।
ओर सबसे अच्छी बात ये बताई है की आज के पेंडामिक स्थितिमे हम घर बैठे सोशल मीडिया से कैसे नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते है। उसके बारे मे बड़ी अच्छी गाइडलाइन दी है।
ये बुक दोनों फॉर्मेट मे हाजिर है। अगर अगर आपको पीडीएफ चाहिए तो baniye network marketing millionaire book in hindi pdf download पर क्लिक करके कर सकते है।