बिजनेस केलिए इसी किताबे पढनी चाहिए जिसमे समय प्रबंधन, नजरिया (ATTITUDE) और पैसो के प्रबंधन के बारे में बताया गया हो.
इस दुनिया में एसा कोई शोर्ट रास्ता नहीं है की आप रात को सोए और सुबह उठते ही आप सफल इंसान बन जाए. इसको आपको समजना होगा और निरंतर सीखते रहना होगा.
इस काम में रीडिंग एक एसी आदत है जो आपको बहुत मदद कर सकती है. आपने देखा होगा की हर सफल इंसान में ये आदत आपको नजर आएगी. वो लोग अपने शेड्यूल में कम से कम एक से डेड घंटा जरुर बुक पढ़ते होंगे.
नमषकार दोस्तों हमारे ब्लॉग पे आपका स्वागत करता हु. आज के हमारे इस आर्टीकल में हम इसी कई किताबे आपको गाइड करेंगे जो आपके सपनो को आसमान छूने में मदद करेगी.
हमारा सवाल है बिजनेस के लिए कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए ?
हमने आगे बताया की बिजनेस केलिए इसी किताबे पढनी चाहिए जिसमे समय के प्रबंधन की बात की गई हो, अपने धंधे के प्रति नजरिए यानी की ATTITUDE के बारे में बताया गया हो और सबसे महत्वपूर्ण बात जिस किताब में पैसो के प्रबंधन के बारे में समजाया गया हो.
क्योकि ये तीन गुण बिजनेस में रीड की हड्डी माने जाते है. तो इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको सिर्फ तिन किताबे बातायेंगे जो आप बिजनेस शुरू करने से पहले पढ़ सकते है.
- Time Management (Hindi)
- The Psychology Of Money
- The Power of A Positive Attitude Hindi
कोई भी किताब पढने से पहले ध्यान में रखने वाली बाते :
- इस बात की जांच करे की किताब जिसने लिखी है उस लेखक का अनुभव और बेकग्राउंड क्या रहा है.
- किताब वेल्यु फॉर मनी है या नहीं. मतलब की आप जो किताब लेते हो वो जीतनी क़ीमत की है उस हिसाब का उसमे कंटेंट है या नहीं.
- किताब ओरिजिनल है या उसकी कॉपी है.
- इंटरनेट पे उसका रेटिंग कितना है.
- उस किताब की ख़ास बाते कोनसी है जो उसको दूसरी किताबो से अलग करती है.
- उस किताब की पेज और कवर की क्वोलिटी कैसी है.
आपको ये किताबे क्यों पढनी चाहिए ?
- Time Management Hindi
समय एक इसी चीज है जो हर पशु पक्षी इंसान सबको एक समान मलती है. लेकिन कई लोगो की हमेशा यही फ़रियाद रहती है की हमारे पास समय नहीं है. जबकि सफल इंसानों को भी दिन के २४ घंटे मिलते है और हमें भी दिन के २४ घंटे ही मिलते है.
इसका सबसे बड़ा कारण यही है की उन्हों ने समय को अपने काबू में कर लिया है मतलब की वो लोग समय का प्रबन्धन करना जानते है. और हम लोग इस समय प्रबंधन को जानते ही नहीं है.
तो इसलिए हमने इस best book for business management in hindi की लिस्ट में Time Management Hindi बुक को स्थान दिया है.
ये किताब डॉ. सुधीर दीक्षित ने लिखी है. ये किताब बहुत छोटी है, सिर्फ 127 पेज की किताब है.
इस किताब में समय के सर्वश्रेष्ठ उपयोग के ३० सिध्धांत दिए हुए है.
- इसे पढना न भूले : नेटवर्क मार्केटिंग की टॉप 7 किताबे जो आपको 2024 में सफल बनाएगी.
2. The Psychology Of Money : पैसो का मनोविज्ञान
आज सभी मिडल क्लास लोग पैसो की तंगी के कारण जुज रहे है क्योकि उनके पास पैसा आता तो है लेकिन पैसो का प्रबंधन कैसे करना है वो नहीं आता इसलिए पैसा उनके पास टिकता ही नहीं.
बिजनेस में कुछ एसा ही होता है आपको पैसो का प्रबंधन बहुत जरुरी है नहीं तो आप भले ही बिजनेस में पैसा कमाओ लेकिंग अगर आपको उसका प्रबंधन करना नहीं आता तो आप लोस कर जाओगे.
ये The Psychology Of Money किताब दुनिया के जाने माने लेखक मॉर्गन हौसेल के द्वारा लिखी गई है.
इस किताब से कौन सी बाते सिखने को मिलेगी ?
- ये किताब हमें ये सिखाती है की हर इंसान को पैसो की स्वतंत्रता केलिए काम करना चाहिए.
- इस किताब के मुताबिक़ हमें पैसा अपनी मनपसंद चीजे खरीदने में नहीं बल्कि समय खरीदने में लगाना चाहिए जिससे आप अपना बचा हुआ समय दूसरी जगह लगा कर और पैसे कमा सके.
- संयोजन की शक्ति
- अज्ञात सबक केलिए कैसे तैयार रहना है
- जितना ज्यादा हो सके अपने पैसे को बचाए.
- अपने आपको किसी दुसरे व्यक्ति से कम्पेर ना करे.
3. The Power of A Positive Attitude Hindi
- सकारात्मत द्रष्टिकोण की ताकत
किसी ने कहा है ATTITUDE IS EVERYTHING , मतलब की हम किसी भी क्षेत्र में हो लेकिन हमारा नजरिया उस क्षेत्र के प्रति कैसा है वो बहुत महत्त्वपूर्ण है.
उसमे भी हम अगर बिजनेस में है या बिजनेस में आना चाहते है तो हमारा ATTITUDE POSITIVE होना बहुत जरुरी है. क्योकि बिजनेस में इसी कई बाते होती रहती है जो आपको नकारात्मत बनाती है.
तो इसलिए हमने अपने Best business books for beginners in hindiकी लिस्ट में ये किताब को लिया है जिसका नाम है THE POWER OF A POSITIVE ATTITUDE.
तो चलिए जानते है इसके बारे में……
ये किताब रोजर फ्रिट्स नाम के प्रसिध्ध लेखक ने लिखी है. इन्हों ने इस किताब में सकारात्मत
विचारशक्ति के बारे में उनके १० बाते बतायी है.
इस किताब में हमें हमारी सोचने की शक्ति कैसे पहचान सकते है उसके बारे में बताया गया है.
बिजनेस बुक्स फ्री में कैसे पढ़ें ?
फ्री में बिजनेस बुक पढने के दो रस्ते हो सकते है.
-
आप कही से उस किताब की पीडीएफ डाउनलोड करके पढ़ सकते है.
हम खुद कैसे सकारात्मत रह सकते है उसके बारे में बताया गया है.
निष्कर्ष :
हमने इस बिजनेस केलिए कौन सी किताबे पढनी चाहिए ? आर्टिकल में बिजेनस के तिन पहेलुओ को ध्यान में रखते हुए तिन किताबे सूचित की है. जिसको पढके
आप बिजनेस को काफी हद तक आगे ले जा सकते हो या अपना खुदका बिजनेस शुरू कर सकते है.
हम आशा करते है की आपको ये best book for business in hindi की किताब लिस्ट और ये
आर्टिकल पसंद आया होगा.
प्रश्नोत्तर (FAQS) :
-
बिजनेस करने के लिए क्या पढ़ना पड़ता है ?
~ वैसे तो हम बिना पढ़े भी अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते है लेकिन आज का समय
डिजिटल हो गया है. तो आज के समय में बिना पढ़े या समजे हम बिजनेस नहीं कर सकते.
बिजनेस करने केलिए आप एमबीए की किताबे पढ़ अकते है या फिर हमें जो ऊपर बताई है
वो तीनो किताबे पढ़ कर भी आप अच्छा सिख सकते है.
-
बिजनेस केलिए किताबे कहाँ से ख़रीदे ?
~ आप वैसे तो अपने आसपास के लोकल शॉप से भी खरीद सकते है. लेकिन अगर आपको घर बैठे
किताब मनवानी है तो हमने हर किताब का अमेज़न लिंक दिया हुआ है वहां जाके
आप खरीद सकते है.