नेटवर्क मार्केटिंग की लीड जनरेशन केलिए शीर्षके पाँच रास्ते | Top Five Ways to Lead Generation for Network Marketing

Top Five Ways to Lead Generation for Network Marketing : नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे महत्वपूर्ण रीड की हड्डी है नेटवर्क !

नेटवर्क मार्केटिंग में नए लोगो केलिए सबसे कठिन भी यही काम होता है, नेटवर्क बनाना ! आज हम इस आर्टिकल में यही कुछ अच्छे तरीके बताएँगे जिससे आप कम से कम फिल्डवर्क करके अपने फोन से घर बैठे नयी Lead Generate कर सकते है.

चलिए जानते है कौनसे तरीके है जिससे घर बैठे नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते है.

नेटवर्क मार्केटिंग पोर्टफोलियो वेबसाईट बनाए

आपने नेटवर्क मार्केटिंग जॉइन की है इसका मतलब आपको नेटवर्क भी बनाना है और मार्केटिंग भी करनी हैं. आजका डिजिटल युग है तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग पुराने तरीके से नहीं करनी,

आज के मार्केटिंग तरीकोका उपयोग आपको करना ही पड़ेगा. वरना आप सफल नहीं हो पाएंगे या सफल होने में बहुत समय लग जाएगा.

नेटवर्क मार्केटिंग पोर्टफोलियो वेबसाईट क्या है ?

What is Network Marketing Portfolio website : नेटवर्क मार्केटिंग पोर्टफोलियो वेबसाईट एक सामान्य ब्लॉग ही होता है टेकनिकल भाषामा में कहे तो ये एक सिंपल वेबपेज होता है जो यूजर को वेबसाईट के रुपमे हमारा अनुभव, आप कौनसे फिल्ड में है, आपने कितने प्रोजेक्ट किये है, आपके सहायक कितने है ये सब हमारा डेटा दिखाता है.

नेटवर्क मार्केटिंग पोर्टफोलियो वेबसाईट का महत्त्व

Importance of Network Marketing Portfolio website : नेटवर्क मार्केटिंग पोर्टफोलियो वेबसाईट एक नेटवर्क मार्केटर को कई तरह से मदद करती है. ये आपके विजिटर्स के मन पर गहरी छाप छोडती है जिससे वो आपके साथ काम करने केलिए तैयार हो जाते है.

Network Marketing Portfolio site आपके टेलेंट और आपकी स्किल्स को अच्छी तरह से दर्शाती है. जिससे लोग आपसे कनेक्ट होते है. और आपको अच्छी तरह से जानने लगते है और आपकी कद्र करते है.

नेटवर्क मार्केटिंग पोर्टफोलियो साईटमें कौनसी बाते ध्यानमें रखे ?

  • साईटमें कलर कोम्बीनेशन पर ध्यान दे, अपनी साईट केलिए हमेशा कोल्ड कलर चुने.
  • जो स्किल आपको आती है और जिसमे आपको अनुभव है सिर्फ वही स्किल साईटमें दिखाए क्योकि उसी के आधारित लोग आपसे संपर्क करेंगे.
  • साईटमें अपनी एचीवमेंट जरुर दिखाए.
  • अपने सभी बिजनेस पार्टनर्स को साईट पर मेंशन करे.
  • साईट पर आप जो भी कंटेंट दे रहे हो वो क्लीन तरीके से दिखाए.
  • अपने क्षेत्रकी आपकी जर्नी को स्टोरी के रुपमे दर्शाए.
  • कोंटेक्ट फॉर्म रखे जिससे आपको यूजर आसानीसे संपर्क कर सके.

सोशल मीडिया पे व्यक्तिगत ब्रांड बनाए

नेटवर्क मार्केटिंग खुदको दिखाना बहुत जरुरी है. ये एक ऐसा व्यवसाय है जिसमे हमें लोगो के साथ काम करना होता है और लोग हमें कोपी करते है.

तो आज के समयमें हमें खुदको सोशल मिडिया पर दिखाना जरुरी बन गया है. इसके बिना हम इस व्यवसाय में आगे नहीं बढ़ सकते. और आपको देखके आपकी टीम भी आगे नहीं बढ़ पाएंगी.

सोशल मिडिया पे व्यक्तिगत ब्रांड बनाने केलिए छ कदम

हम सोशल मिडिया की बात करे तो आज के इतने प्रतियोगी समयमे सोशल मिडियामें ब्रांड बनाना काफी मुश्किल काम है. इसके लिए आपको कुछ रणनीतियाँ बनानी पड़ती है और उस पर कड़ी महेनत करनी पड़ती है.

हम आपको इसके लिए कुछ स्टेप्स या कदम बताएँगे जिससे आप अगर नए भी है, तो भी अगर आप ये कुछ रणनीतियो पर काम करेंगे तो आप सोशल मिडिया पर खुदका व्यक्तिगत ब्रांड बना सकते है. तो चलिए देखते कौन सी है ये ६ रणनीतियाँ

  • अपना सोशल मिडिया अकाउंट अपडेट करे : वैश्विक लेवल पर देखे तो पाँच अरब से ज्यादा लोग सोशल मिडियाका उपयोग करते है. और महीने में चार से ज्यादा अलग अलग सोशल मिडिया का उपयोग करते है. इससे हम अंदाजा लगा सकते है की इसमें प्रतियोगिता कितनी है.

इसलिए आपको सभी सोशल मिडिया नेटवर्क पर पकड़ नहीं बनानी है. आपको देखना है की आपको जो अपने बिजनेस केलिए लोग चाहिए वो कौनसे सोशल मिडिया प्लेटफोर्म ज्यादा एक्टिव पर है. उस प्लेटफोर्म को टारगेट करे.

इसके सिवा आपके कही भी जितने भी नेटवर्क है उसमे से अपना अकाउंट डिलीट कर दे. और सिर्फ एक ही सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर काम करे. दुसरे प्लेटफोर्म से ट्राफिक अपने मुख्य अकाउंट पर ला सकते है. अपने अकाउंट को अच्छी तरह से कस्टमाइज करे.

  • अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र की पहचान करें : सोशल मिडियामें आगे बढ़ने केलिए ये बहुत महत्वपूर्ण है की आप सही जगह सही लोगोको दिखे. अपने सोशल प्लेटफोर्म पे सिर्फ वही लोगो को फोलो करे जो आपके क्षेत्रमें पहले से सफल हो चुके है.

उनका सभी कंटेंट देखे और उनके जेसा कोंटेंट अपने सोशल मिडिया पे पोस्ट करने की कोशिश करे. अगर हम भारतमे नेटवर्क मार्केटिंगकी बात करे तो काफी सफल लोग है जिसमे से कुछ प्रोफाइल हम आपके साथ शेर कर रहे.

सोशल मिडिया हेंडल्स :

सोशल मिडिया हेंडल्स :

सोशल मिडिया हेंडल्स :

  • सोशल मिडिया AI टूल्स का इस्तेमाल करे : अभी के समयमें आर्टिफिसियल इंटेलीजन्स (AI) के कारण सोशल मिडिया में आगे बढ़ना काफी आसान हो गया है. जिस AI टूल्स का उपयोग करके हम अपनी वेल्यु, बिजनेस और ब्रांड को अपने सोशल मिडिया पर अच्छी तरह से प्रतिबिम्बित कर सकते है.

यहाँ हम कुछ एसे Social Media AI Tools बताएँगे जिससे हम सोशल मिडिया पर नेटवर्क मार्केटिंग केलिए खुद का व्यक्तिगत ब्रांड बनानेमें मदद ले सकते है.

  1. कंटेंट क्रिएशन : हम सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पे व्यक्तिगत ब्रांड बनाने केलिए कुछ AI टूल्स है जिसका नाम है Perplexity and ChatGPT जिसका इस्तेमाल हम कंटेंट क्रिएशन करने केलिए और कंटेंट के आइडिया ढूंढने केलिए कर सकते है.
  2. सोशल मिडिया प्रबंधन : Sprout, Buffer, and Hootsuite
  3. SEO : Ahrefs and SEMrush
  4. मार्केट रिसर्च : Ahrefs, Similarweb, and Brand24
  5. इमेल मार्केटिंग : Mailchimp, MailerLite , ConvertKit, HubSpot
  • नियमित रूप से सामग्री साझा करें : अभी के दिनोंमें सोशल मिडिया पर दिखना है या फिर आगे बढ़ना है तो आपको सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर नियमित रूप से कंटेंट पोस्ट करना जरुरी हो गया है. क्योकि आज के समय में कुछ ज्यादा ही प्रतियोगिता हो चुकी है.

रेगुलर पोस्ट करनेका मतलब ये बिलकुल नहीं है की ओवरपोस्टिंग करे आपको सोशल मिडिया पोस्टिंग केलिए केलेंडर बनाना पड़ेगा की एक दिन में किस प्लेटफोर्म पर कितनी पोस्ट डालेंगे. इसमें से हम कुछ प्लेटफोर्म केलिए केलेंडर दे रहे है जिसको आप सोशल मिडिया में व्यक्तिगत ब्रांड बनानेमें इस्तेमाल कर सके है.

ऊपर दिखाए गए पोस्ट की संख्या आपके फिल्ड, फोलोवर्स की संख्या, प्लेटफोर्म ऐसे कई फेक्टर्स पे आधारित होती है. हमने जो ऊपर बताया वो आप अपनी व्यक्तिगत ब्रांड केलिए इस्तेमाल कर सकते है.

  • अपने संपर्क आयात करे : हमने काफी देखा है की काफी लोग बिजनेस स्टार्ट तो करते है लेकिन वो अपने व्यक्तिगत लोगो को मतलब अपने मित्रो और सबंधियो को दिखाते ही नहीं है. क्योकि उन्हें लगता की वो लोग उन्हें नहीं समजेंगे.

लेकिन ये गलत तरिका है आप सोशल मिडियामें कोई भी प्लेटफोर्म हो आप अपने सारे कोंटेक्ट को आयात करे और उन्हें अपने बिजनेस के बारे में बताये. शरुआत में आपको यही तरिका काम आएगा.

  • ग्रुप्स और पेज जॉइन करे : आप जब भी कोई सोशल मिडिया पे खुदको दिखाए तो अपने बिजनेस क्षेत्रके अनुसार दुसरे ग्रुप्स जॉइन करे. इससे आपको ये फायदा होगा की काफी आपके जैसे बिजनेस वाले नए लोगो से मुलाक़ात होगी.

जो लोग आपको आगे जाके बिजनेस में फायदा करायेंगे. दुसरा है आपको Network Marketing अनुसार पेज को फोलो करना है जिससे आपको एक बड़ा फायदा होगा जो है आपको आपके सोशल मिडिया पे कंटेंट बनाने का आइडिया आएगा.

इमेल लिस्ट बनाए

लीड जनरेशन केलिए इमेल मार्केटिंग आज भी एक कारगर तरिका है. आज भी लोग और बड़ी बड़ी कंपनियाँ इमेल चेट को महत्त्व देती है. और सभी महत्त्वपूर्ण काम केलिए इमेल को पहला सिक्योर प्रोडक्ट माना गया है. चलिए देखे Network marketing Lead generation केलिए इमेल लिस्ट कैसे बनाये.

इमेल लिस्ट बनाने के तरीके | Best ways for Making Email List For Network marketing Lead generation

  1. वेबसाईटमें सब्स्क्राइब पॉप अप बनाए :

शरुआतमें नेटवर्क मार्केटिंगमें आपके पास खुदकी वेबसाईट नहीं होगी, लेकिन जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपको खुदकी वेबसाईट बनाना अनिवार्य हो जाएगा. फिर आप वेबसाईट से लीड जनरेट कर सकते है. अपनी वेबसाईटमें एक सब्स्क्राइब टॉप अप लगाए.

जिससे आपके वेबसाईट विजिटर आपकी वेबसाईटको सब्स्क्राइब करेंगे तो आपको उनका इमेल आईडी मिलेगा जिससे आप भविष्यमे उनको कोंटेक्ट करके आपने साथ काम केलिए जोड़ सकते है.

2. वेबसाईट में कोंटेक्ट फॉर्म बनाए :

हम वेबसाईट में कोंटेक्ट फॉर्म इसलिए बनाते है क्योकि हमारी साईट के विजिटर हमने कोंटेक्ट कर सके, ज्यादातर साईंट में आपको कोंटेक्ट फॉर्म मिल ही जाएगा. जिससे हर साईट लीड जनरेट करती है.

विजिटर उस से सीधे हमें इमेल से कोंटेक्ट कर सकते है जिससे हमें लीड मिल जायेगी उनसे कनेक्ट करने की. जिससे आप भविष्यमे कोंटेक्ट कर सकते है और अपने साथ बिजनेस में ले सकते है.

3. सोशल मिडिया प्लेटफोर्म से इमेल लिस्ट कैसे बनाये :

ऊपर के दो तरिको में हमने देखा की खुदकी वेबसाईट से नेटवर्क मार्केटिंग केलिए लीड कैसे लाये. अब जानते है की सोशल मिडिया से Network Marketing Lead generate कैसे करे.

सोशल मिडिया से इमेल कलेक्ट करना आज के एआइ के जमानेमे काफी आसान हो गया है. सबसे पहले अपने बिजनेस के अनुसार सोशल मिडिया पसंद करे. उसमे एकाउंट या पेज बनाए.

// फेसबुक :

देखते है फेसबुक में से कैसे इमेल लिस्ट बनाए. अपने नाम से एक पेज बनाए और उसको अच्छे से कस्टमाइज करे. नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े सभी पब्लिक ग्रुप्स जॉइन करे. ध्यान रखे की पब्लिक ग्रुप्स होने चाहिए जिससे आप उसमे पोस्ट डाल सके.

हररोज कम से कम एक पोस्ट अपने पेज पर अपलोड करे. पोस्ट ईएसआई होनी चाहिए जिससे लोग आपसे जुड़ सके और आपने कोंटेक्ट करने की कोशिश करे.

अपने पेजकी पोस्ट को ग्रुप्समें शेर करे जिससे आपकी रिच बढ़ेगी. पोस्ट के निचे हंमेशा CTA ( CALL TO ACTION ) बटन होना चाहिए जिससे जोग आपको सीधा कोंटेक्ट कर सके.

आप पोस्ट के निचे कोंटेक्ट फॉर्म की लिंक भी दे सकते है. जिससे आप ईमेल कलेक्ट कर सके. इसके आलावा आप फेसबुक मेटा एड के माध्यम से अपनी पोस्ट या पेज का प्रमोशन करके इमेल लिस्ट तैयार कर सकते है.

याद रहे नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र केलिए फेसबुक एक अच्छा माध्यम है लीड जनरेट करने केलिए. जब आपका फेसबुक पेज ग्रो करे तो उसके बाद आप अपनी पोर्टफोलियो वेबसाईट कनेक्ट करके प्रोडक्ट्स भी सेल कर सकते है.

/ / इन्स्टाग्राम :

फेसबुक के मुकाबले इन्स्टाग्राम से इमेल लेना थोडा मुश्किल है. क्योकि इन्स्टाग्राम का अल्गोरिधम ज्यादा लिंक्स को स्पेम में केल्क्युलेट कर लेता है. इसलिए सिर्फ बायो में ही लिंक लगा सकते है.

इन्स्टाग्राम में आप स्पोंसर एड रन कर सकते है उसमे आप कोंटेक्ट फॉर्म से इमेल कलेक्ट कर सकते है. इसके साथ आप अपनी प्रोफाइल किसी और फेमस पर्सन जिसके फोलोवर्स अच्छे हो उसके साथ कोलोब्रेट करके या फिर उनकी प्रोफाइल में आपका एड लगवाके इमेल लिस्ट कलेक्ट कर सकते है.

वन टू वन करे :

नेटवर्क मार्केटिंग लोगो का बिजनेस है. जिसमे हमें जितने ज्यादा लोग मिलेंगे उतना ज्यादा फायदा होगा. नेटवर्क मार्केटिंग में वनटूवन आज भी एक कामियाब तरीका है लोगो को बिजनेसमें जोड़ने केलिए.

Image by pngtree.com

बड़े बड़े बिजनेसमेन आज के समयमें भी बड़ी डील्स फेस टू फेस मिलके करते है. उसमे आपकी लीड जल्दी कन्वर्ट होती है. आप ऑनलाइन १०० लीड जनरेट करते है और उसमे से अगर २५ कन्वर्ट होती है तो उसके मुकाबले अगर आप १०० वन टू वन यानी की व्यक्ति को मिलके बिजनेस समजायेंगे तो आपका चान्स है की ३० से ३५ कन्वर्ट होगी.

वन ओन वन का दुसरा फायदा ये है की आपको अपनी टीम पर आधारित नहीं रहना होगा. अगर आपकी टीम कम काम करती है या नहीं करती तो आप खुद आपना बिजनेस खड़ा कर सकते है.

आप नेटवर्क मार्केटिंग में नए है तो हम आपको यही सलाह देंगे की आप ज्यादा से ज्यादा वन टू वन करे. कम से कम दिन के पाँच से सात लोगो को अपना बिजनेस प्लान दिखाए.

बुक्स पढ़े :

चाहे नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस हो या दूसरा कोइ क्षेत्र हो अगर आपको लंबे समय तक टिकना है तो आपको बुक्स पढने की आदत डालनी होगी. आप किसी भी क्षेत्र में किसी भी सफल इंसान की बायोग्राफी उठा के देख ले उनमे एक आदत सामान्य होगी ‘बुक्स पढने’ की !

Hindi Network Marketing books क्यों पढनी चाहिए ?

  • बुक्स पढनेसे आपमें कई सुधार आयेंगे, जैसे की आपको लोगोको बिजनेस समजाने की कला में सुधार आएगा.
  • आपकी कुछ भी बेचना सिख जाओगे.
  • आत्मविस्वास बढेगा.
  • नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे बढ़िया गुण है पब्लिक स्पीकिंग वो आपको आ जाएगा.
  • नेटवर्क मार्केटिंग की तकनीक और रणनीतियां सिखने को मिलती है.
  • जब आप अपने क्षेत्रमें सफल इंसानो की बायोग्राफी पढेंगे तो आपको उनकी गलतियो से सिखने को मिलेगा.
  • व्यवहारिक ज्ञान मिलेगा.

>> इसे भी पढ़े : नेटवर्क मार्केटिंग की टॉप सात हिंदी किताबे जो आपको 2025 में सफल बनाएगी.

नेटवर्क मार्केटिंग में सफल लोगो की बायोग्राफी पढ़े !

क्षेत्र नेटवर्क मार्केटिंग हो या कुछ और हो उस क्षेत्रमें कोई तो सफल हुआ होगा. तो अगर हम शरुआत कर रहे है तो सबसे पहले हमें उस क्षेत्रमें सफल लोगो को पढना चाहिए और उनको फोलो करना चाहिए. जिससे हमें उनके जीवन से काई कुछ सिखने को मिलता है और हमारे काम में मदद मिलती है. हम उनकी गलतियो से कुछ न कुछ बहेतर कर सकते है.

इसलिए किसीने क्या खूब कहाँ है !

हमने क्या पढ़ा ?

Top Five Ways to Lead Generation for Network Marketing : इस लेखमें हमने जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग में नए नए जुड़े है या फिर जो लोग पहले से नेटवर्क मार्केटिंग में है लेकिन बिजनेस बढ़ नहीं रहा एसे लोगो केलिए पाँच एसे रास्ते बताये जिससे वो लोग नेटवर्क मार्केटिंग में आगे बढ़ सकते है, और ये तरीके फोलो करके नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो सकते है.

अगर आप पहले से नेटवर्क मार्केटिंग में है तो आप ये लेख आप अपनी डाउनलाइन को शेर कर सकते है जिससे आपकी टीम बढ़ सकती है. और आपको योग्य लगे तो आप अपने बिजनेस प्लान में ये ऊपर लेखमें बताये गए तरीके पढ़ा सकते है. आपको ये लेख अच्छा लगे तो कृपया शेर करे और हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिये.

Leave a Reply