यूट्यूबर्स किस एआइ टूल्स का उपयोग करते है | Best AI tools for Youtube Videos

 

Best AI tools for Youtube Videos


      इस आर्टिकल में बताये गए एआइ टूल्स अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो बनाने में इस्तेमाल करते है तो ये टूल्स आपके यूट्यूब करियर को अलग ही मुकाम पर ले जायेंगे.


   अगर आप बिगिनर है और आप लॉन्ग टाइम चलने वाले विडिओ बनाने में मानते है तो ये टूल्स आपकी बहुत मदद करेंगे. और आपके विडिओ के कोटेंट को एक अलग ही लेवल पर ले

जायेंगे. 


Best AI tools for Youtube Videos







   सबसे अच्छी बात ये है की ये टूल्स फ्री टू युस है यानी की आप इनको बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है. तो आपका ज्यादा समय ना लेते हुए चलिए शुरू करते है की कौनसे टूल्स है. 


  1. 𝗚𝗿𝗮𝘃𝗶𝘁𝘆𝗪𝗿𝗶𝘁𝗲 ➜ https://wl.tools/gravitywrite

  2. 𝗟𝘂𝗺𝗲𝗻𝟱 ➜ https://lumen5.com/

  3. 𝗩𝗶𝗱𝘆𝗼.𝗮𝗶 ➜ https://vidyo.ai/

  4. 𝗗𝘂𝗯𝘃𝗲𝗿𝘀𝗲 ➜ https://dubverse.ai/

  5. 𝗔𝗱𝗼𝗯𝗲 𝗣𝗼𝗱𝗰𝗮𝘀𝘁 ➜ https://podcast.adobe.com/

  6. 𝗪𝗶𝘀𝗲𝗰𝘂𝘁 ➜ https://www.wisecut.video/


तो चलिए दोस्तों इन सब टूल्स को बारीकी से समजते है की ये हमारे किस काम में आते है. 


(1) ग्रेविटी राईट (GravityWrite) : 


   ये अविश्वसनीय टूल्स आप के यूट्यूब विडिओ केलिए हाई कवोलिटी और यूनिक कोंटेंट बनाके देता है. ये टूल इसके सिवा विडिओ की स्क्रिप्ट , टाइटल और थम्बनेल भी बनाके देता है.  ये सबसे BEST AI TOOLS FOR CONTENT CREATION के लिस्ट में से एक है.


   इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले आपको गूगल में जाके सिंपल सर्च करना है gravitywrite.  आप ऊपर दी गई लिंक से भी जा सकते है. 



जब आप वेबसाईट पे जायेंगे तो आपको कुछ इस तरह का डेशबोर्ड दिखाई देगा. अब आपको START FOR FREE के बटन पर क्लिक करना है. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आप आपको साइन अप करने का ऑप्शन मिलेगा. 


   उस पर आपको क्लिक करके अपने ईमेल आईडी से साइन अप कर लेना है. जब आप साइन अप करेंगे तो आपके सामने वेबसाइड का डेशबोर्ड खुल जाएगा, 


   जिसमे आपको सब ऑप्शन मिलेंगे जिससे आप अपना कोंटेंट बना सकते है. और अपने विडिओ में इस्तेमाल कर सकते है. ये टूल हम अपने विडिओ के स्क्रिप्ट बनाने केलिए भी इस्तेमाल कर सकते है.


ये सबसे BEST AI TOOLS FOR YOUTUBE SCRIPT WRITING में से एक टूल है.


(2)लुमेन 5 (LUMEN5) : 

   ये टूल्स किसी भी टेक्स को विडिओ में कन्वर्ट कर सकता है. वो भी कुछ ही सेकण्ड में. आप किसी भी ब्लॉग पोस्ट को भी पुरे विडिओ में कन्वर्ट कर सकते सकते है. 

  इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले आपको गूगल में जाके सिंपल सर्च करना है LUMEN5.COM  आप ऊपर दी गई लिंक से भी जा सकते है.



   आपको ऊपर दिया गया डेशबोर्ड मिलेगा, इसमें आपको साइन अप करना है. जब आप साइन अप करेंगे तो आपके सामने कई सारे फ्री टेम्पलेट्स आयेंगे. आप उसमे से कोई भी टेम्पलेट इस्तेमाल कर सकते है. 


   टेम्पलेट् पर क्लिक करके आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. आप सीधे ब्लॉग के लिंक से विडिओ बना सकते है या फिर उसमे खुद से कंटेंट लिखके भी विडिओ में कन्वर्ट कर सकते है. 


   इस टूल में सबसे अच्छी बात ये है की आप जो विडिओ बनाते हो उस विडिओ की सभी कोमर्सियल राइट्स आपके हाथ में है आप उस विडिओ को कही भी इस्तेमाल कर सकते है. 


(3) वीडयो (vidyo.ai) :


    इस टूल की ख़ास बात ये है की ये लॉन्ग वीडियोज को कुछ ही सेकंड में शॉर्ट्स और रिल्स में कन्वर्ट कर सकता है. ये टूल बिलकुल फ्री टू यूज है. 


इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले आपको गूगल में जाके सिंपल सर्च करना है vidyo.ai  आप ऊपर दी गई लिंक से भी जा सकते है.


आपको ऊपर दिया गया डेशबोर्ड मिलेगा, इसमें आपको साइन अप करना है. साइन अप करने के बाद इसको आप सामान्य तौर पर इस्तेमाल कर सकते है.

सबसे पहेल जब आप इसको ओपन करेंगे तो आपके सामने विडिओ अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा 


  •  जिसमे आपको अपना लम्बा विडिओ अपलोड करना है. 

  • जब आपका विडिओ अपलोड हो जाये तब आपको निचे covert short का ऑप्शन मिलेगा, 

  • जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपका विडिओ कुछ ही सेकण्ड में शोर्ट , रील बनके आपके डेशबोर्ड पर दिखेगा जिसको आपको डाउनलोड करना है. 

  • आप उस शॉर्ट्स या रील को अपने खुद से EDIT भी कर सकते है. आप जो भी वोईस, डिस्क्रिप्शन, केप्शन , सबटाईटल लगाना चाहते हे वो लगा सकते है. 

  • इस विडिओ या शॉर्ट्स के सारे कोमर्सियल राइट्स आपके है तो आप जो भी अपने सोशल मीडिया हेंडल्स में इस्तेमाल करना चाहते है उसमे कर सकते है. 


ये टूल का सबसे बड़ा फायदा शॉर्ट्स चेनल वाले मेरे भाइओ को होगा क्योकि इसमें कुछ ही सेकण्ड में आप शॉर्ट्स बना सकते है. ये YOUTUBE SHORTS केलिए बेस्ट टूल् है.

(4) दबवर्स (Dubverse.ai) :


    आपने कई सारे यूट्यूब पर इंटरनेशनल विडिओ देखे होंगे जिससे आप अपनी भाषा में देखना चाहते होंगे. लेकिन नहीं देख पाते. 


   हमारा ये टूल्स आपके इस काम को बेहतर बना देगा. जी हाँ ये टूल आपके यूट्यूब विडिओ में सब टाइटल एड करेगा और वोईस ओवर करेगा. 


  •    सबसे पहले आपको गूगल में जाके dubverse.ai सर्च करना है. या फिर आप ऊपर दी गई लिंक से भी जा सकते है. 





  • जब आप लिंक पर जायेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का डेशबोर्ड आयेगा. जिसमे आपको स्टार्ट फॉर फ्री पर क्लिक करके अपने इमेल आईडी से लॉग इन कर लेना है.

  • इसके बाद आपको जो भी विडिओ का वोइस ओवर करवाना है उस विडिओ को अपलोड करना है.

  • जब विडिओ अपलोड हो जाए तो आपको जो भी भाषा में वोइस ओवर करवाना है वो भाषा सिलेक्ट करे और जिससे वोइस ओवर करवाना है वो अवतार सिलेक्ट करे. 

  • कुछ ही सेकण्ड में आपका विडियो रेडी हो जाएगा. फिर आप डाऊनलोड करके जहाँ भी सिस्तेमाल करना चाहते है वहां इस्तेमाल कर सकते है.


अगर आप युट्यूबर है तो आपने विडिओ बनाते समय ये काफी बार प्रॉब्लम आती होगी की बेकग्राउंड में ज्यादा नॉइज़ आ जाती है.


  तो हमारा अगला टूल इसके लिए बेस्ट टूल है जो आपके बेकग्राउंड नोइस को सेकण्ड में हटा देगा सिर्फ एक क्लिक में. 


👉 इसे भी पढ़े : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ?

(5) अडोबी पोडकास्ट (Adobe Podcast) :


   ये एक एसा एआई टूल है जो आपके फुल बेकग्राउंड नॉइज़ वाले विडियो को सेकण्ड में बिना नोइस वाला विडियो बना देगा. 





  • इसका इंटरफेस कुछ इस तरह का दिखता है. इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.

  • सबसे पहले लॉग इन कर ले. इसके बाद आपके सामने AUDIO UPLOAD का ऑप्शन दिखेगा. उसपे क्लिक करके जो भी आपका नोइस वाला ऑडियो है वो अपलोड करे.

  • इसके बाद रिमूव नॉइज़ बटन पर क्लिक करे. सिर्फ कुछ ही सेकण्ड में आपका बिना नॉइज़ का ऑडियो रेडी हो जायेगा.

  • आपको डाउनलोड करके जो भी विडिओ में इस्तेमाल करना चाहते है इसमें कर सकते है. इस ऑडियो फ़ाइल के सारे कोमर्सियल राइट्स आपके होंगे.






(6) वाइसकट (Wisecut.video) :


 हमारा आखरी टूल है वाइसकट विडिओ एडिटिंग. ये टूल आपके विडिओ एडिटिंग में काफी समय और उर्जा बचाएगा. 

    ये टूल इतना अच्छा इफेक्टिव है की ये आपके लम्बे विडिओमें से अनावश्यक पोस हटा देता है. नोइस की जगह पर बेकग्राउंड संगीत दाल देगा. 


    आपके विडिओ को ध्यान में रखते हुए उसके अन्दर जहाँ जरूरत हो वहां पे ये शोर्ट विडियो भी बना देगा…और बहुत कुछ.


इस टूल को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. 


  • सबसे पहले गूगल में जाके wisecut.video सर्च करना है या फिर ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करना है. 





  • जब आप सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा. आपको सबसे पहले अपने इमेल आईडी से लॉग इन करना है. जब लॉग इन करेंगे तो आपको upload file का ऑप्शन मिलेगा. 

  • आपको अपना लम्बा विडिओ अपलोड करना है. जब विडिओ अपलोड हो जाये तो आपको अपने video की भाषा और उसका नाम बताना है. 

  • उसके बाद आपको create project पर क्लिक करना है. कुछ ही सेकण्ड में आपके सामने video के पेरामीटर्स आपको दिखाएगा. 

  • जब सभी पेरामीटर्स ग्रीन हो जाए तब आपको video डाउनलोड कर लेना है. 




Closure of article :


यहाँ हमने इस आर्टिकल में कुछ best AI tools for youtube videos केलिए आपको प्रदान किये है. जो आपको आपके यूट्यूब के बिजनेस में बहुत काम आ सकते है.

यहाँ जो हमने टूल्स दिए है उससे आप अपने विडिओ को शोर्ट बना सकते है , video एडिट कर सकते है, विडिओ केलिए स्क्रिप्ट लिख सकते है, यूट्यूब का एसइओ कर सकते है, इसके आलावा आप किसी भी विडिओ में वोईस ओवर भी कर सकते है.

हम आशा करते है की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको इसी ही ai के बारे में और आर्टिकल चाहिए तो आप हमारा ब्लॉग सबस्क्राइब कर सकते है.

— आर्टिकल पूरा पढने केलिए धन्यवाद ! —




 

 

     


Leave a Reply